राजस्थान के भरतपुर में उपद्रव, 15 लोग हिरासत में

मंगलवार, 10 मई 2022 (11:07 IST)
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में दो पक्षों में झगड़े के बाद हुए पथराव में 3 लोग घायल हो गए जबकि 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
पुलिस के अनुसार बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पक्ष के लोग पुराने मामले में बरी होने के बाद डीजे बजाकर खुशी मना रहे थे कि इस दौरान उनका दूसरे पक्ष के लोगों से झगड़ा हो गया।
 
दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और घटना में एक राहगीर सहित 3 लोग घायल हो गए। इस दौरान 2 मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया।
 
घटना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऐतिहात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई गई है। इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी