दार्जिलिंग में हिंसा, पथराव, आगजनी और फिर लाठीचार्ज...

शनिवार, 17 जून 2017 (13:58 IST)
दार्जिलिंग। दार्जिलिंग में शनिवार सुबह एक बार फिर जीजेएम समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर, बोतलें फेंकीं। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। आज हुई ताजा हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बेनर्जी ने इसे साजिश बताया है। 
 
इससे पहले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कुछ समर्थकों की ओर से लोक निर्माण विभाग के एक कार्यालय को आग लगाने का प्रयास किए जाने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया और एक अन्य नेता के आवास पर छापेमारी की। 
 
पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जीजेएम के नेताओं ने कहा कि विधायक विक्रम राय के बेटे को पुलिस ने दार्जिलिंग से अपनी कस्टडी में ले लिया। विक्रम जीजेएम की मीडिया इकाई के प्रभारी भी हैं।
 
उधर, दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दुकानें, होटल और दूसरे कारोबारी प्रतिष्ठान तीसरे दिन भी बंद रहे। हिंसा और आगजनी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा बल ने यहां के कई इलाकों में मार्च किया। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें