शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर बने मुंबई के महापौर

बुधवार, 8 मार्च 2017 (18:14 IST)
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के महापौर पद के बुधवार को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महाडेश्वर महापौर चुने गए। बीएमसी की 227 सीटों में शिवसेना ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 84 सीटें जीती हैं और भाजपा 82 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर है। बुधवार को बीएमसी में हाथ उठाकर महापौर पद का चुनाव हुआ।
शिवसेना के महाडेश्वर के खिलाफ कांग्रेस ने विट्ठल लोकरे को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया था। वर्तमान महापौर स्नेहल अम्बेकर ने चुनाव को संपन्न कराया और चुनाव के पहले दोनों ही उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए 15 मिनट का समय दिया।
 
भाजपा के समर्थन की पहले ही घोषणा करने से शिवसेना के उम्मीदवार की जीत तय थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सदस्य चुनाव के समय उपस्थित नहीं थे। महापौर के चुनाव के समय बीएमसी के आयुक्त अजोय मेहता के अलावा शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत और अनिल देसाई उपस्थित थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें