जयपुर। राजस्थान के पश्चिम भाग के चुरु, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और पिलानी में लू, उमस और भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चुरु में अधिकतम तापमान 49.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के चुरु, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और पिलानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। तेज धूप और लू के चलते सड़कें सुनसान दिखाई दीं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है। चुरु में अधिकतम तापमान 49.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 49.1, बीकानेर में 47.7, जैसलमेर में 46.7, पिलानी में 46.1, जयपुर-कोटा में 45.3-45.3, अजमेर में 44.7, बाड़मेर में 44.1, जोधपुर में 43.1 और डबोक में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।