मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया था। दिल्ली में गरज-चमक के साथ धूलभरी हवाएं चलीं। इससे पहले गुरुवार सुबह में गर्मी रही, क्योंकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।(भाषा)