वड़ोदरा। पारूल विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन की ओर से विगत दिनों अंडर स्टेंडिंग द मीडिया लैंड स्केप पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य अतिथि एवं मीडिया वेटरन एंड एडिटर एंड चीफ, द कनेक्ट सीरीज, मुम्बई ने कहा कि मीडिया का कार्य हमेशा से डेमोक्रेसी से जुड़ा हुआ है। मीडिया ने लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने हाल ही में ट्रंप चुनाव को लेकर अमेरिकन मीडिया की ओर से खुले रूप से आलोचनात्मक प्रकाशन एवं प्रसारण की सराहना की एवं अमेरिकी मीडिया को बतौर रोल मॉडल अपनाने पर बल भी दिया। स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन प्रो. रमेश रावत ने किया। असिस्टेंट प्रोफेसर अचलेंद्र कटियार ने कुमार का परिचय दिया। स्टूडेंट मॉडरेटर के रूप में डोना भट्ट एवं गायत्री पाठक ने प्रश्न भी पूछे।