उम्र 10 माह, वजन 42 पौंड..!

आलिया सलीम दस महीने पहले नौ पौंड की पैदा हुई थी, लेकिन इस अवधि में उसका वजन छह साल के बच्चे के बराबर हो गया है। फिलहाल बच्ची का वजन करीब 42 पौंड है। 
 
बच्ची के परिजनों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे उसे बेहतर देखभाल और चिकित्सा सेवा मुहैया करा सकें। विदित हो कि उसके माता-पिता का एक और बच्चा एक वर्ष की उम्र इसी तरह के बढ़ते बजन से मर गया था।
 
मेल ऑनलाइन में मार्क ड्यूल लिखते हैं कि झारखंड, भारत के निवासी मोहम्मद सलीम (28) और शबाना परवीन (25) को अपनी बेटी के लिए हर पखवाड़े में नए कपड़े खरीदने पड़ते हैं क्योंकि पुराने कपड़े उसको बहुत तंग होने लगते हैं। बढ़ते वजन के कारण बच्ची की जान खतरे में है, लेकिन जब माता-पिता उसे लेकर रांची में एक डॉक्टर को दिखाने गए तो डॉक्टर ने और बड़े शहर में डॉक्टर को दिखाने को कहा।  
 
हाल ही उन्होंने दिल्ली के बाहरी ‍इलाके के फोर्टिस हॉस्पिटल में दिखाया जहां डॉ. कृष्ण चुघ का कहना है कि उसका समुचित इलाज करने से पहले हम कुछ परीक्षण करेंगे। विदित हो कि ब्रिटेन में दस माह के बच्चे का औसत वजन आलिया के वजन के आधे हिस्से के बराबर होता है। उसकी मां, परवीन का कहना है कि उसके वजन के कारण उसे लम्बे समय तक गोद में भी नहीं रखा जा सकता है। वह एक सामान्य बच्चे का भोजन दिन में तीन बार खाती है।
 
दिन में वह रोती रहती है तो रात में एकाएक जाग जाती है और उसे सांस लेने में मुश्किल होती है। दम्पति का एक पांच साल का बेटा अली भी है, लेकिन वह पूरी तरह सामान्य है। उनकी बड़ी बेटी, सिमरन, भी आलिया की तरह मोटी होती गई थी और डेढ़, साल में उसकी मौत हो गई थी। इस कारण से परिवार भयभीत भी है। हालांकि वह गांव में बहुत लो‍कप्रिय है और आसपास के बहुत से बच्चे उसके साथ खेलने के लिए आते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें