पत्नी ने उतारा नेताजी की आशिकी का भूत : कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र निवासी मोहित सोनकर भाजपा में कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री के पद पर बताए जाते हैं।उनकी शादी नौबस्ता क्षेत्र की एक युवती से हुई थी।शनिवार की देर रात उनकी पत्नी को पता चला कि बीजेपी नेता मोहित किसी अन्य महिला के साथ आनंदपुरी कॉलोनी में बैठे हैं और जन्मदिन पार्टी के साथ-साथ रंगरेलियां मना रहे हैं।
इस दौरान वहां मौजूद किसी राहगीर ने बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मोहित सोनकर से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।