महिला को प्रतिमाह मिलेगा 2.71 लाख रुपए का गुजारा भत्ता

मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (22:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को फिल्म जगत में अपने करियर को बलि देकर 17 साल पहले गृहिणी की भूमिका स्वीकार करने वाली अपनी पत्नी को प्रति माह 2.7 लाख रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। अदालत ने फिल्म उद्योग की अनिश्चित हालत और महिला को दोबारा वहां अपने कदम जमाने में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया।
 
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एके कुहारा ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में गुजारा भत्ता की मांग से जुड़ी महिला की याचिका मंजूर करते हुए यह राशि 1.7 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.7 लाख रुपए प्रतिमाह कर दी।
 
अदालत ने हाल में दिए गए अपने फैसले में इस बात का संज्ञान किया कि महिला एक फिल्म निर्माता थी और उसने अमेरिका में पढ़ाई की थी तथा माना कि पेशे से 17 साल दूर रहने के बाद अब दोबारा करियर बनाना उसके लिए आसान नहीं होगा।
 
न्यायाधीश ने कहा, शादी टूटने के बाद उसकी जिस तरह की मानसिक दशा होगी, उसे देखते हुए उसके लिए फिल्म उद्योग में दोबारा कदम जमाना आसान नहीं होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी