woman hairs stuck in Sugar cane juice : तेलंगाना के डोरनकल में एक महिला को गन्ना का रस खासा महंगा पड़ गया। ज्यूस पाइंट पर उसकी चोटी रस निकालने की मशीन में फंस गई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही मशीन में महिला की चोटी फंसी। वह चिल्लाने लगी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मशीन की बिजली सप्लाय बंद की और किसी तरह महिला की चोटी को मशीन से बाहर निकाला गया।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला गन्ने का रस निकालने वाली मशीन के पास खड़ी होती है, तभी उसके बाल मशीन में फंस जाते हैं। यह दृश्य देख वहां मौजूद एक शख्स तुरंत हरकत में आता है और महिला के बालों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालता है।
In a Tragic Incident at a Juice Point, A Woman's hair got stuck in a Sugarcane Machine. Locals quickly acted, Cutting off power and saved her just in time, Dornakal Telangana pic.twitter.com/eJHq1HcHI2
महिला की चोटी के मशीन से निकलते ही वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। बहरहाल अगर समय रहते महिला को मदद नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जिसने भी इस वीडियो को देखा दहल गया। लोगों का कहना है कि गन्ने की मशीन जैसी भारी और तेज चलने वाली मशीनों के पास विशेष सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।