उसके इस पोस्ट के आधार पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत पूछने पर सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट के आधार पर मैरिज हॉल के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)