सावधान! महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है उबेर...

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (13:58 IST)
दिल्ली में तो उबेर कैब में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं कई बार सामने आई हैं, लेकिन इस बार मुंबई में भी उबेर के ड्राइवर द्वारा एक महिला से बलात्कार की कोशिश की गई। लगता है कि इस तरह की कई घटनाओं के बावजूद उबेर कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है। 
 
ट्‍विटर पर एक महिला ने एक टिप्पणी शेयर की है, जिसमें एक व्यक्ति ने लिखा है कि कैसे उनकी एक प्रवासी महिला मित्र को उबेर टैक्सी ड्राइवर के हाथों अपमानजनक और दुखद अनुभव से गुजरना पड़ा। पीड़ित महिला फिलहाल मुंबई में काम करती है।
 
इस महिला ने अपने मेजबान से पूछा कि पॉली हिल से 7 बंगला जाने के लिए उबेर की सेवा लेना ठीक होगा। इस पर, मेजबान घर के सदस्यों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं, लेकिन बाद में यह बात चिंताजनक सिद्ध हुई क्योंकि उबेर टैक्सी चालक ने वरसोवा के रास्ते के दौरान इतनी बेशर्मी से छेड़छाड़ की जो कि किसी बलात्कार से कम दुखद नहीं है।
 
टैक्सी में सवार होते समय चालक ने संक्षिप्त बातचीत में शिष्टता दिखाई और कहा कि मुंबई की सड़कें बहुत खराब हैं, इसलिए बेहतर होगा कि वह (महिला सवारी) पीछे की सीट से ड्राइवर की बगल वाली सीट पर आ जाए। जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो शिकायत की कि उसे पीछे के स्क्रीन से साफ नहीं दिख रहा है, इसलिए वह इसे साफ करना चाहता है। हालांकि इससे महिला नाराज हुई लेकिन उसने ड्राइवर को उतरकर स्क्रीन साफ करने की इजाजत दे दी।
 
बाद में वह अंदर से खिड़की की सफाई करने के नाम पर पीछे की सीट पर आ गया और उसने महिला की जांघ पर हाथ रखकर उसके साथ बलात्कार की कोशिश की। महिला ने भयभीत होकर ड्राइवर को परे धकेल दिया और वह ड्राइवर पर चिल्लाने लगी। तब कहीं ड्राइवर अपनी सीट पर वापस चला गया लेकिन इसी दौरान महिला ने टैक्सी से बाहर निकलकर किसी प्रकार सुरक्षित घर पहुंचने का काम किया। इस शख्स का कहना है कि उसे विश्वास नहीं हुआ कि मुंबई जैसे शहर में उसकी मित्र के साथ ऐसा हो सकता है।
 
लेकिन, ऐसा इसलिए होता है कि इस तरह की घटनाओं का कोई नतीजा नहीं निकलता। उबेर को अपनी सेवा से ऐसे घृणित कार्मिक को नौकरी से निकाल देना चाहिए और कंपनी को चाहिए कि वह ड्राइवरों की भर्ती से पहले उनका पुलिस रिकॉर्ड भी चेक कराए। हम पुलिस में रिपोर्ट को करेंगे ही लेकिन उस उबेर ड्राइवर को नंगा करके उसके घर भेजा जाना चाहिए ताकि वह शर्म का अनुभव करने का सबक सीख सके। इस घटना से लगता है कि भारत में कॉस्मोपॉलिटन शहरों में भी बलात्कार एक शिष्टाचार बन गया।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें