महिलाओं ने मोबाइल चोर को सिखाया सबक, वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (22:30 IST)
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहल्लापुर रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 2 बुर्कापोश महिलाएं मोबाइल चोर को जमकर पिटाई करती नजर आ रही हैं। जहां एक महिला ने उस आरोपी के बाल पकड़े वहीं दूसरी महिला ने थप्पड़ों की बौछार कर दी। इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे, वहीं पिट रहा चोर महिलाओं के पैर छूकर माफी मांगता नजर आया। महिलाओं और स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
 
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली 2 मुस्लिम महिलाएं कहीं जा रही थी। तभी पीछे से आए एक बाइक सवार युवक महिला के हाथ से मोबाइल खींचकर भागने लगा। महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़कर महिलाओं को सौंप दिया। गुस्से से तमतमाते हुए बुर्का पहनी हुईं दोनों महिलाओं मोबाइल चोर पर दनादन हाथ साफ करने शुरू कर दिए।
 
चोर बार-बार हाथ जोड़कर, पैर छूकर इन महिलाओं सें माफी मांगते हुए कह रहा था कि वह 2 बेटियों का बाप है, इस नाते माफ कर दो। आसपास के लोगों को चोर ने बताया कि वह थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का ही रहने वाला है। उससे गलती हो गई, अब वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा।
 
मेरठ पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। चोर की पिटाई का यह वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी