अंगारों पर चलने के लिए अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त आशीष अरोड़ा, लीना दास, उन्नीकृष्णन केबी, जोसफ पालसन, राजेश राय और योगीश अरोड़ा के मार्गदर्शन में 1356 लोगों ने इस कारनामे को अंजाम दिया। इन प्रशिक्षकों ने खुद भी अंगारों पर चलकर लोगों का हौसला बढ़ाया।
इस प्रयास को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में जगह देते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के निर्णायक रिषि नाथ ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हए बहुत खुशी हो रही है कि एक जगह पर सर्वाधिक लोगों ने लगातार अंगारों पर चलने का नया गिनीज रिकार्ड स्थापित कर दिया है। प्रतिभागियों का साहस और जोश देखना और दर्शकों का उनका उत्साहवर्धन करना निश्चित रूप से रोमांचक था।'(भाषा)