जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासिन मलिक गिरफ्तार

रविवार, 28 मई 2017 (20:07 IST)
श्रीनगर। पुलिस ने श्रीनगर में जम्मू तथा कश्मीर मुक्ति मोर्चा (जेकेएलएफ) के प्रमुख मोहम्मद यासिन मलिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जेकेएलएफ प्रमुख की गिरफ्तारी दक्षिण कश्मीर के त्राल में हिजबुल कमांड सब्जार भट के साथ मारे गए 2 आतंकवादियों के घर जाने के एक दिन बाद हुई है।
 
हुर्रियत कॉन्फ्रेस तथा जेकेएलएफ ने सब्जार की हत्या के विरोध में रविवार से 2 दिनों तक बंद का अह्वान किया है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को त्राल में सब्जार तथा फैजान मुजफ्फर को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले रामपुरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 6 आतंकवादी मारे गए थे।
 
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मलिक के आवास मैसूमा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वहां पर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें