इस अवसर पर नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि पार्टी इस माह के अंत तक दिल्ली में ऐसे 20 केंद्र खोलना चाहती है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों को दिल्ली के लोगों की समस्याओं जैसे राशनकार्ड, पेंशन, पहचान पत्र बनवाने में मदद करने और किसी भी तरह की अन्याय और अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए खोला गया है। स्वराज केंद्र लोगों की मजबूत आवाज बनेगा। (भाषा)