बलरामपुर (उतर प्रदेश)। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि अपने बारे में सोचने वाला व्यक्ति कभी संत नहीं हो सकता है, वह सिर्फ स्वार्थी होता है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित में सोचने वाला व्यक्ति संत होता है।
उन्होंने कहा, शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर भारत, नेपाल के बीच सेतु का काम कर सकता है। चैत्र नवरात्रि में हजारों श्रद्धालु नेपाल से देवी पाटन मंदिर आते हैं। मैं पिछले 22 वर्ष से श्रद्धाजंलि सभा में आता रहा हूं। ब्रह्मलीन महेंद्रनाथ जी ने देवी पाटन मंदिर को सजाने और संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक पलटूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शेलु, विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, अयोध्या के संत सुरेश दास जी, हनुमानगड़ी मंदिर के राजू दास सहित अनेक वक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour