उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां के सीवेज पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा उनमें तमाम कमियों के साथ गंदगी का साम्राज्य मिला। बाढ़पुरा का सीवेज पंपिंग स्टेशन उन्हें जहां बंद मिला वहीं मसानी का सीवेज पम्पिंग स्टेशन काम न करने एवं जमा गंदगी के कारण मसानी नाले का पानी सीधे यमुना में गिरता मिला।