मंत्रियों को निर्देश : सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अस्पतालों के औचक निरीक्षण करें। साथ ही कहा गया है कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी गांवों में सायं 7 बजे से सुबह 5 बजे तक बिजली देने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिस जिले से ज्यादा शिकायतें आएंगी उसके जिलेक्टर को तलब किया जाएगा।
इसके अलावा यह निर्णय लिया गया कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या के समाधान के लिए केन-बेतवा लिंक नहर परियोजना के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। योगी ने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का हवाला देते हुए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया है कि सरकारी योजनाओं में पैसे की बर्बादी ना हो, अगर कोई गड़बड़ी होगी तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।