कूड़ेदान में मिले दो मानव भ्रूण, सनसनी

देहरादून। रूड़की नगर में लगातार दो भ्रूणों के कूड़ेदान में मिलने से सनसनी फैल गई है। एक तरफ सरकार ने जहां भ्रूण हत्या रोकने के लिए कडे कदमों का दावा किया है, वहीं दूसरी और समाज में अब भी भ्रूण हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर में अलग- अलग जगह से दो दिनों के अंदर कूड़े में पड़े मिले दो भ्रूण से क्षेत्रों में सनसनी फैली हुई है और चारों तरफ इस घिनौनी हरकत का लोग विरोध जता रहे हैं।
 
शनिवार को रघुनाथ प्लॉट पर पड़े कूड़ेदान में लोगों को एक भ्रूण पड़ा दिखाई दिया, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर आ गए और सभी लोगों ने कूड़े में पड़े भ्रूण को देख अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने भी यह घिनौनी हरकत की है, यह एक चिंता का विषय है क्योंकि गर्भ में पल रहे भ्रूण को इस तरह जन्म से पहले ही कूड़े में फेंक कर व अपनी निम्न स्तर की सोच व्यक्त कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना करने वाले लोगों का पता लगाकर शासन प्रशासन के आला अधिकारियों को उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। 
 
कलियर दरगाह में प्रबंधक पद रिक्त : हरिद्वार जिले के अंतर्गत स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर की प्रबंधन व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। जिसका सीधा नुकसान दरगाह की आय पर तो पड़ ही रहा है, जायरीनों की आस्था पर भी पड़ रहा है।  दरगाह प्रबंधन के उदासीन कार्यशैली के चलते दरगाह के कार्यालय में गत एक माह से काम ठप पड़ा है। दरगाह का प्रबंधन कार्य नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई के चलते हुए आदेश के चलते जिलाधिकारी हरिद्वार एवं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुखय कार्यपालक अधिकारी तथा वक्फ बोर्ड चेयरमैन संयुक्त रूप से देख रहे हैं, जबकि दरगाह के दैनिक कार्य मौके पर दरगाह प्रबंधक द्वारा क्रियान्वित किए जाते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें