झारखंड सरकार राज्य में एक और सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी। राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने संबंधित विभागीय बैठक में स्कूली शिक्षा सचिव को इसके लिए पहल करने का निर्देश दिया। राज्य में एक और सैनिक स्कूल की आवश्यकता महसूस की जा रही है, क्योंकि कई राज्यों में दो-दो सैनिक स्कूल संचालित हैं, वहीं झारखंड के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में देशभर में सर्वाधिक 875 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।