नए साल के आगाज के साथ हम खुद से भी वादा करते हैं, कि पिछले साल के मुकाबले आने वाले साल को हर लिहाज से बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे चाहे बात पढ़ाई, नौकरी, सेहत की हो या आपके रिश्तों की, क्योंकि नया साल नई उम्मीदों को साथ लेकर आता है। और उन्हीं उम्मीदों के साथ हम अपने जीवन में आगे भी बढ़ते है। आपने भी यकीनन नए साल में संकल्प लिया ही होगा। चाहे आपका संकल्प नए साल में कुछ नया शुरू करने का हो या कोई बुरी आदत को छोड़ने का वहीं कुछ लोग अपने संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत भी करते है, तो वहीं कुछ लोगों के संकल्प समय के साथ फुर्र भी हो जाते हैं। जो काफी आम बात है, लेकिन क्या आपने अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए नए साल में कभी कोई संकल्प लिया है। अगर आपका जवाब न है तो एक बार इस लेख को जरूर पढ़ लीजिए।
एक-दूसरे के लिए समय निकालें माना कि बहुत व्यस्त दिनचर्या है, परिवार को समय नहीं दे पाते। लेकिन इस बात का ख्याल भी रखें कि आपकी असली ताकत आपका परिवार ही है, आपके अपने ही है। इसलिए उनके लिए समय जरूर निकालें। अक्सर ज्यादा बिजी रहने और एक-दूसरे को समय नहीं देने के कारण भी रिश्तों में दरार आती है इसलिए दूसरा संकल्प ये ले कि आप अपनों के लिए समय जरूर निकालेंगे।
ज्यादा उम्मीदे हमेशा दर्द देती है। इसलिए बहुत ज्यादा उम्मीदे न लगाएं, क्योंकि जब उम्मीदे पूरी नहीं होती है, तो काफी दुख होता है इसलिए आपका तीसरा संकल्प है उम्मीदें न रखें।
सकारात्मकता है जरूरी। इस बात को यकीनन आप भी समझते होंगे। नए साल के साथ एक संकल्प खुद से करें कि हमेशा खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करेंगे। पॉजिटिविटी पर फोकस जरूरी है। साथ ही ऐसे लोगों से दूरी बनाएं जो आपको नकारात्मक करते है। आपका संकल्प है सकारात्मक रहना ताकि आपके रिश्तों में कभी भी नेगेटिविटी हावी न हो पाएं।