Relationship tips : रिश्तों में समझदारी दिखाएं, ब्रेकअप की नौबत न आए

नया साल हमेशा नई खुशियां और नई उम्मीद लेकर आता है, वहीं हम अपने रिश्तों को सुधारने के लिए भी नए संकल्प लेते हैं जिससे कि हमारे मजबूत रिश्ते किसी गलती से टूटें नहीं बल्कि इसमें इतनी आपसी समझदारी हो कि ब्रेकअप की कभी नौबत ही न आ पाए।
 
नया साल रिश्तों की गहराइयों के लिए भी बहुत महत्व रखता है। इसलिए इस बात का जरूर संकल्प लें कि आप एक-दूसरे के प्रति सकारात्मक रहेंगे, एक-दूसरे की बातों को समझेंगे और सकारात्मक नजरिये से आगे बढ़ेंगे।
 
कभी भी पिछली गलतियों को हम नहीं दोहराएंगे, इस बात का संकल्प जरूर लें, क्योंकि पिछली बातें सिर्फ रिश्तों को खोखला करती हैं। इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पिछली बातें यानी कि आपका पास्ट आपके फ्यूचर में नहीं आए।
 
क्वालिटी टाइम को दें महत्व : किसी भी रिश्ते में समय का होना बहुत जरूरी है। यदि आप भी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो यह गलती आप न करें और एक-दूसरे के लिए समय जरूर निकालें।
 
यदि आपकी भी आदत सुनने की नहीं, सिर्फ सुनाने की है तो इसे बदलना आपके रिश्तों के लिए बहुत जरूरी है। तो इस बात का संकल्प जरूर लें कि आप अपने पार्टनर की बात को भी उतनी ही महत्वता देंगे और उन्हें भी सुनेंगे।
 
सरप्राइज करें : सरप्राइज का प्लान किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए जरूरी है। उनके लिए ऐसा कुछ करना जिससे कि उन्हें खुशी मिले। इसलिए सरप्राइज का जरूर प्लान करें और नए साल में इस बात का संकल्प लें कि आप एक-दूसरे को खुश करने के लिए अपनी-अपनी तरह से पूरी कोशिश करेंगे।
 
पहल करने से न करें परहेज : अगर आपकी यह आदत है कि 'मैं ही पहल क्यों करूं' तो इसे भूल जाएं और नए साल में इस बात का संकल्प लें कि रिश्तों की मिठास को बरकरार रखने के लिए पहल करना बुरा थोड़े ही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी