सेक्स बने शानदार, 5 बातें महिलाओं के लिए

एक बेहतर जीवन के लिए सेक्‍स लाइफ का शानदार होना बहुत ही आवश्‍यक होता है और सेक्‍स लाइफ को दोनों साथी मिलकर बेहतरीन बना सकते हैं। अच्‍छी सेक्‍स लाइफ के लिए आपका आपके साथी की इच्‍छाओं से पूरी तरह अवगत होना बहुत ही जरूरी होता है।

साथ ही सेक्‍स लाइफ में आत्‍मीयता और संवादों का भी एक अलग स्‍थान है। कुछ दम्‍पतियों में देखा जाता है कि वे संभोग करने के बाद एक दूसरे से ऐसे अलग हो जाते हैं जैसे कि पतझड़ में पेड़ से पत्‍ते बिखर जाते हैं।

आप किस तरह से अपनी सेक्‍स लाइफ को महज चंद बातों से और भी बेहतर बना सकते हैं। सेक्‍स के बाद पुरुष कुछ बातें सुनना बहुत ही ज्‍यादा पसंद करतें है। आज हम आपसे उन्हीं बातों का जिक्र करेंगे। यकीन मानिए इन बातों पर अमल कर आप अपने साथी के और भी चहेते और करीब हो जाएंगे।
पढ़ें अगले पेज पर... क्या है वह पहली बात जो महिलाओं के हित में है...

क्या मार ही डालोगे : सेक्‍स करने के बाद पुरुष अपने मन में ही अपनी प्रशंसा सुनने को आतुर रहता है और यदि आप संभोग समाप्ति के बाद अपने साथी से इस श‍ब्‍द का प्रयोग करेंगी तो इससे आपके साथी में आत्‍मविश्‍वास और भी ज्‍यादा बढ़ेगा।

इस वाक्‍य का इस समय कोई अन्‍य अर्थ नहीं है बल्कि इसका कहने का मतलब है कि तुमने मुझे पूरी तरह संतुष्‍ट कर दिया। यकीन मानिए ऐसी बातें सुनने पर पुरुष को खुद से ज्‍यादा अपने लिंग पर घमंड होता है।
यह भी कहें अपने पार्टनर से, मजा आ जाएगा... पढ़ें अगले पेज पर...

यह बहुत ही शानदार था :  ठीक पिछली ही तारीफ की तरह य‍ह वाक्‍य भी आपके साथी को पूरी तरह खुश कर देगा। पुरुष हमेशा चाहता है कि वह बिस्‍तर पर किए गए अपने काम से अपने साथी को पूरी तरह संतुष्‍ट कर दे। विशेषकर जब अपनी किसी खास क्रिया की तारीफ सुनना बहुत पसंद करता है, मसलन चूमने, दबाने और सहलाने आदि की।
और यह बात तो आपके 'उन' में और जोश भर देगी... पढ़ें अगले पेज पर...

मुझे बहुत मजा आया :  यह वाक्‍य भी आपके साथी के शरीर में नई स्‍फूर्ति भर देगा। जब आप पूरी तरह से संतुष्‍ट होते हैं तो बरबस ही आपके मुख से यह वाक्‍य निकल जाता है। ठीक उसी प्रकार से संभोग के बाद अपने साथी को अपनी बाहों के आगोश में लेकर और उसके कान के पास आकर धीमे से इस वाक्‍य को कहें। निश्‍चय ही आपका साथी आपको और अधिक प्‍यार करने लगेगा।
आपकी यह चाहत, देगी साथी को राहत... पढ़ें अगले पेज पर...

क्‍यों न एक बार फिर करें : यह एक ऐसा वाक्‍य है जिससे आपके वाइल्‍ड सेक्‍स के प्रति इच्‍छाओं के बारे में आपके साथी को पता लगता है। हर अच्‍छी बात इंसान अपनी जिंदगी में बार-बार करना चाहता है। आपके इस वाक्‍य के कहने से आपके साथी को यह संतुष्‍ट‍ि हो जाएगी कि उसके साथ संभोग करने के बाद वह बेहद ही खुश है।
आपकी यह बात बढ़ाएगी आत्मविश्वास... पढ़ें अगले पेज पर....

इतना मजा पहले कभी नहीं किया : सेक्‍स लाइफ का एक बेहतरीन भाग है और जितनी ही इसमें नियमितता बनी रहती है यह उतना ही शानदार होता जाता है। ऐसा नहीं है कि आप अपने साथी के साथ पहली बार संभोग कर रही हों, लेकिन उन्‍हें हर बार इस बात का एहसास दिलाएं कि इस बार जैसा मजा पहले कभी नहीं आया। इससे आपका साथी और भी ज्‍यादा प्रयोगों को सेक्‍स के दौरान अपनाएगा और आप दोनों की सेक्‍स लाइफ बेहतर होगी

वेबदुनिया पर पढ़ें