एक अध्ययन से यह बात उजागर हुई है कि जब महिलाओं के साथी उन्हें सेक्स करने के दौरान संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो इसके लिए भी करीब आधी महिलाएं खुद को ही दोषी मानती हैं।
दो हजार वयस्क महिलाओं के एक सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष सामने आए हैं कि इस स्थिति से दोनों के संबंधों में तनाव आ सकता है। इस मामले पर प्रत्येक दस में से चार महिलाओं का कहना है कि उन्होंने किसी से कोई मदद नहीं ली और न ही सलाह लेना जरूरी समझा। बीस फीसदी महिलाओं का यह मानना होता है कि यह स्थिति इसलिए आई है क्योंकि उनके पुरुष साथी उन्हें पर्याप्त आकर्षक और सुंदर नहीं समझते हैं।
मेल ऑनलाइन के लिए केट पिकल्स लिखती हैं कि इस समस्या के चलते बेडरूम में बहुत सारे अप्रिय क्षण भी पैदा होते हैं। साथ ही, यह एक ऐसा मामला है जिसे लेकर पति-पत्नी बात करने में शर्मिंदगी का अनुभव करते हैं, लेकिन नपुंसकता की यह समस्या उससे कहीं ज्यादा है जितनी कि हम समझते हैं।
चालीस वर्ष से सत्तर की उम्र के बीच के आधे से ज्यादा लोगों को जीवन के किसी न किसी समय आती है। इससे जहां पुरुषों का आत्मविश्वास टूटता है और कई मामलों में रिश्ते भी टूट जाते हैं, लेकिन इस स्थिति का महिलाओं के जीवन पर क्या असर पड़ता है, उस पर शायद ही कभी विचार किया गया हो।
सुपरड्रग के ऑनलाइन डॉक्टर का कहना है कि इस स्थिति को लेकर उन्होंने एक हजार महिलाओं और एक हजार पुरुषों से उनके अनुभवों के बारे में पूछा। इस समस्या को लेकर 80 फीसदी से अधिक महिलाएं नजरअंदाज करती हैं जबकि 42 फीसदी का मानना है कि यह भी उनकी गलती है।
नपुंसकता से तात्पर्य यह होता है कि यौन संसर्ग के दौरान जब व्यक्ति के लिंग में उत्थान इतना नहीं होता है कि वह महिला को पर्याप्त यौन सुख दे सके। कभी कभी को व्यक्ति का लिंग इतना कड़ा नहीं रह पाता है कि वह योनि में प्रवेश करने के बाद यौन क्रिया को पर्याप्त लम्बे समय तक जारी रख सके।
हालांकि यह बात तय है कि पुरुषों शर्मिंदगी के कारण सेक्स से ही बचने की कोशिश करते हैं। पांच में से एक महिला का कहना है कि उनके पति इतने थके होते हैं कि वे सेक्स करने की हालत में नहीं होते। चौदह फीसदी यह कहकर स्थिति को टालते हैं कि उनका मूड नहीं है। प्रत्येक दस में से एक आदमी कहता है कि उसने शराब ज्यादा पी रखी है इसलिए वह कुछ करने की हालत में नहीं है। ऐसे में एक चौथाई लोगों का मानना है कि उन्हें कोई सकारात्मक उम्मीद है कि समस्या का कोई हल निकल आएगा।
सुपरड्रग ऑनलाइन डॉक्टहर की हैल्थकेयर सर्विसेज की प्रमुख निकोला हार्ट का कहना है कि दोनों पक्ष मानते हैं कि इसके लिए कोई भी दोषी नहीं है, लेकिन दोनों को ही एक स्वतंत्र और भरोसेमंद सलाहकार से सम्पर्क करना चाहिए और इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए।