न्यूयॉर्क। वैसे तो अब तक यह कहा जाता रहा है कि पुरुष अक्सर दिन में यौन संबंधों को लेकर सोचते रहते हैं वहीं महिलाओं को इस मामले में थोड़ी पिछड़ी रहतीं हैं, लेकिन एक हालिया स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाएं भी पुरुषों से इस मामले में पीछे नहीं हैं। इस बारे में मर्द हर रोज 19 बार सोचते हैं।