स्कॉटलैंड स्थित रॉयल एडिनबर्ग हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं के मुताबिक युवा दिखने के लिए न तो किसी बनाव-श्रृंगार की जरूरत है और न ही किसी क्रीम, फेशियल या मॉइश्चराइजर की। उनके मुताबिक चेहरे पर निखार लाने के लिए कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल के बजाय बस सेक्स करने की जरूरत होती है।
क्या सच में सेक्स से चेहरा खिल उठता है, पढ़ें अगले पेज पर