अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा तला खाना और शीतल पेय

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर दर्शन यात्रा के दौरान गत साल  बीमारी के कारण श्रद्धालुओं के जान गंवाने की घटनाओं के मद्देनजर इस बार यात्रा के दौरान  श्रद्धालुओं को तला खाना, फास्ट फूड और शीतल पेय नहीं दिया जाएगा। अमरनाथ यात्रा 2  जुलाई से शुरू हो रही है।
 

 
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के प्रवक्ता ने बताया कि विशेषज्ञों की समिति ने यात्रा के  दौरान श्रद्धालुओं को तला खाना, फास्ट फूड और शीतल पेय देने से मना किया है।
 
एसएएसबी ने इसके बाद यात्रा के दोनों मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सभी तले हुए खाने, फास्ट  फूड और शीतल पेय पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि तले हुए खाने, फास्ट फूड  और शीतल पेय पर रोक की सलाह विशेषज्ञों की समिति के अलावा डॉक्टरों ने भी दी है।
 
यात्रा के दौरान पूरे रास्ते पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर में मुफ्त खाने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।  (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें