महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को गुजरात स्थित भगवान शिव के 12 में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर समेत राज्यभर के हजारों छोटे-बड़े शिवालयों में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। देवभूमि द्वारका जिले में स्थित एक अन्य ज्योतिर्लिंग मंदिर नागेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है।
अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर समेत अन्य स्थानों पर भी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पूजा और अभिषेक आदि कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी सोमवार को गांधीनगर के ढोलेश्वर मंदिर में पूजा करने की संभावना है। (वार्ता)