वर्ष 2023 में श्रावण अधिक मास का मासिक दुर्गाष्टमी व्रत 24 अगस्त, दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है। इस बार श्रावण शुक्ल अष्टमी तिथि का प्रारंभ- 24 अगस्त 2023 को 03.31 ए एम से होकर इसका समापन 25 अगस्त, शुक्रवार को 03.10 ए एम पर होगा।
हिन्दू धर्म के अनुसार हर माह आने वाली अष्टमी तिथि का खास महत्व माना गया है। इस बार अधिक सावन मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी का भी विशेष महत्व है। मान्यतानुसार इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की पूजा-आराधना करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं और घर में धन और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करके साफ वस्त्र धारण करके पवित्रता के साथ देवी दुर्गा का पूजन किया जाता है। इस दिन देवी के मंत्र, दुर्गा चालीसा का पाठ करना लाभदायक माना गया है। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए छोटी कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोजन करवाने के पश्चात उनके पैरों को धोना और दक्षिणा और उपहार देने से माता दुर्गा प्रसन्न होकर आप पर अपना आशीष बरसाती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।