एकादशी (ग्यारस) के देवता हैं विश्वेदेवगणों और विष्णु। इस तिथि को विश्वेदेवों पूजा करने से संतान, धन-धान्य और भूमि आदि की प्राप्ति होती है। यह आनन्दप्रदा अर्थात सुख देने वाली तिथि हैं। एकादशी को बहुत ही पवित्र तिथि माना जाता है। आओ जानते हैं कि इस तिथि में जन्म लेने वाले जातक कैसे होते हैं।
1. एकादशी तिथि में जन्में जातक का मन शांत और निर्मल रहता है।
2. एकादशी तिथि के दिन जन्म लेने वाले जातको के विचार शुद्ध होते हैं
4. ऐसे जातक नित्य अपने गुरु, माता और पिता का आदर करने वाले होते हैं।
5. कहते हैं कि इनकी अनेक संतान होती है।
9. ऐसे जातक शोधार्थी भी बन सकते हैं।
10. यदि इस तिथि में जन्में जातक सदा शुभ कर्म ही करते रहते हैं तो वे जीवन में सुख ही सुख पाते हैं।