आजकल मनुष्य इतना उतावला हो गया है कि वो हम हर काम का नतीजा तुरंत में चाहता हैं लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि दुख, मोह, क्रोध, अज्ञान, काम और लोभ से निवृत्ति धैर्य के बिना मिलना कभी भी संभव नहीं है। मनुष्य के जीवन में हर क्षण आने वाले छोटे-बड़े संग्रामों के सामने हिम्मत से खड़े रहने की शक्ति हमें गीता ज्ञान से ही मिलती है। श्रीमद्भगवद्गीता की ये 10 बातें हम सभी को पता होनी चाहिए। आप भी जान लीजिए ये खास बातें-