मालवा आंचल में खास तौर पर मनाए जाने इस पर्व में यह मेला उज्जैन में 4 जगहों पर लगता है, जिसमें अनंतपेठ, गोवासा की टेकरी, नागझिरी, नागतलई बुधवारिया यहां खास तौर पर इस मेले की परंपरा है। इसके अलावा गऊघाट, शिप्रा के प्रमुख घाटों तथा आसपास के अन्य ग्रामीण इलाकों तथा स्थानों पर भी महिलाओं तथा युवतियों द्वारा धानी-मुक्का का लुत्फ उठाया जाता है।