भगवान सूर्य के अर्चन से खुलते है सफलता के द्वार...

प्रतिदिन सूर्यदेव का अर्चन करने से सफलता के द्वार खुलना प्रारंभ हो जाते हैं। सर्वप्रथम शारीरिक कष्टों का निवारण होता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों के हाथ में सूर्य रेखा का प्रादुर्भाव नहीं होता वह भी शीघ्र ही होता है।

संसार में जितना भी मान, सम्मान, ऐश्वर्य रहता है वह सूर्य के शुभ होने पर ही प्राप्त होता है। 

अनादि काल से हमारे ऋषि-मुनियों ने सूर्य नमस्कार और संध्या वंदन निरंतर कर ही आलौकिक शक्तियों को प्राप्त कर आम जनमानस का कल्याण किया है। वहीं श्रीराम भक्त हनुमान ने भी सूर्य से अनेक शक्तियों को प्राप्त किया है। ऐसा हमारे शास्त्रों में वर्णित है। 
 
करें सूर्य के बारह नामों का स्मरण
 
प्रतिदिन सूर्य के बारह नाम- मित्राय, रवये, सूर्याय, भानवे, खगाय, पुष्णे, हिरण्यगर्भाय, मरीचये, आदित्याय, सवित्रे, अर्काय, भास्कराय नामों से का स्मरण कर सूर्य का ध्यान करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है। 



 

वेबदुनिया पर पढ़ें