साथ ही कई स्कूल में इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसमें छात्र-छात्राएं बहुत उत्सुकता से भाग लेते हैं। ऐसे में कई विद्यार्थियों को इस दिन एंकरिंग करने का मौका भी मिलता है। अपनी स्पीच या एंकरिंग को शानदार बनाने के लिए और लोगों की तालियां बटोरने के लिए इन बेहतरीन शायरियों (Republic Day Quotes 2024) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन शायरियों के बारे में...
1. हर धर्म, हर वर्ग का यहां एक सा सम्मान है,
सबको जोड़कर रखने वाला अपना संविधान है।
2. दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत सनम नहीं होता,
नोटों में सिमटकर, सोने में लिपटकर मर जाएंगे कई,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कफ़न नहीं होता।
3. किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।
4. सीने में जूनून आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांस थम जाए आवाज में वो धमक रखता हूं।