बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक में भारत को पदक ने मिलने के लिए यहां की व्यवस्था को जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ब्रिटेन में हर पदक पर करोड़ों रुपए खर्च किए, हमने क्या किया?
उन्होंने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन ने हर पदक पर 55 लाख पाउंड खर्च किए हैं। इतनी मात्रा में निवेश किए जाने की जरूरत है। जब तक देश में व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक पदक की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।'