कौन है बबीता : बबीता हरियाणा के भिवानी की हैं और वहां के फेमस फोगट परिवार से हैं। उनके पिता महावीर फोगट खुद कुश्ती को कोच हैं और उनके परिवार की पांच बेटियां उनसे कुशती के गुर सीख रही हैं। इनमें विनेश, गीता, बबीता, ऋतु, प्रियंका और संगीता शामिल हैं। महावीर ने इन सबको वर्ल्ड क्लास पहलवान बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
बबीता कुमारी रियो के लिए क्वालिफाई करने के मामले में लकी रहीं थी। फोगट को उस समय रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिला था, जब उनके भार वर्ग की मंगोलिया की पहलवान सुमिया एर्डेनेचीमेग एशियाई चैंपियनशिप के दौरान डोप टेस्ट में फेल हो गईं थीं।
बबीता को कॉमनवेल्थ गेम्स, ग्लास्गो 2014 में स्वर्ण पदक मिला था। इसीलिए उन्हें पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि पहलवानी में उन्हें प्रसिद्धि 2012 में मिली थी। खबर यह भी आई थी कि बबीता को जीका वायरस का संक्रमण हो गया है। हालांकि भारतीय ओलिंपिक दल के सूत्रों ने बताया कि उनका सामान्य बुखार था और अब वह मुकाबले के लिए फिट हैं।