चीन और बुल्गारियाई एथलीट डोप टेस्ट में फेल

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (16:49 IST)
रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक खेलों से पहले डोप को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' का दावा करने वाले चीन की महिला तैराक चेन शिनी को रियो खेलों में डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है जबकि एक अन्य महिला धाविका बुल्गारिया की सिल्विया दानेकोवा के 'ए सैम्पल' को पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।
चीनी अधिकारियों ने बताया कि रियो ओलंपिक के दौरान गत 7 अगस्त को चेन का डोप टेस्ट किया गया था जिसमें वे पॉजीटिव पाई गई हैं और उन्हें ओलंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया है, वहीं बुल्गारियाई धाविका दानेकोवा गत 26 जुलाई को ब्राजील पहुंची थीं और उसके कुछ दिन बाद ही उनका डोप टेस्ट किया गया था। इसमें उनका 'ए' सैंपल पॉजीटिव पाया गया है जबकि बी नमूने की रिपोर्ट अभी लंबित है।
 
दानेकोवा को रियो ओलंपिक में महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेल स्पर्धा में हिस्सा लेना था। रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले ही 'ए' खेल डोपिंग के कारण खासा विवादों में रहा था और अब खेलों के बीच में डोपिंग के इन ताजा मामलों ने फिर से खेलों की सत्यता पर बहस छेड़ दी है। 
 
चीनी खिलाड़ी 18 वर्षीय चेन रविवार को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में चौथे नंबर पर रही थीं और शुक्रवार को उन्हें 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में भाग लेना था। इस बीच चीनी तैराकी संघ (सीएसए) ने भी अपनी महिला तैराक के डोपिंग में नाम आने की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ दिनों से रियो में डोपिंग के कारण साथी एथलीटों तथा दर्शकों से कटाक्ष झेल रहे चीनी एथलीटों के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है।
 
चेन को डाइल्यूट्रिक हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टेस्ट में फेल पाया गया है और अब उन्होंने इस मामले की पुन: जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से अपील की है। सीएसए ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यदि आरोप सही पाया जाता है तो चीनी तैराकी संघ डोपिंगरोधी कानून के तहत कार्रवाई करेगा। 
 
चीनी संघ प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के बिलकुल खिलाफ है और खेल अदालत केस के साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा और उनके निर्णय का सम्मान करेगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें