बारिश और हवाओं के बीच दीपिका कुमारी ने मैच के साथ जीते दिल

गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (08:23 IST)
रियो डि जिनेरियो। भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने बारिश और हवाओं के बीच अच्छे खेल का नमूना पेश करके रियो ओलंपिक खेलों के व्यक्तिगत रिकर्व रैकिंग राउंड के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
दीपिका ने इटली की गुएनदालिना सारतोरी को 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय तीरंदाज बनी। उनसे पहले महिला वर्ग में लैशराम बोम्बायला देवी ने और पुरुष वर्ग में अतनु दास ने अंतिम 16 में प्रवेश किया था।
 
दीपिका ने अब तक अपने दोनों मुकाबलों में पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी की। उन्होंने सारतोरी को 24-27, 29-26, 28-26, 28-27 से पराजित किया। इस तरह से इस मैच का कुल स्कोर 109-106 रहा। झारखंड की इस तीरंदाज ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जार्जिया की क्रिस्टीनी इसेबुआ को 6-4 से हराया।
 
दीपिका और क्रिस्टीनी के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें भारतीय तीरंदाज ने आखिर में 26-27, 29-29, 30-27, 27-29, 29-29 से जीत दर्ज की। इस तरह से मैच का ओवरआल स्कोर 142-140 रहा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये उन्हें अब चीनी ताइपै की तान या तिंग से भिड़ना होगा।
 
सारतोरी के खिलाफ दीपिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने पहले निशाने में केवल सात अंक बनाए। इतालवी तीरंदाज ने इसका फायदा उठाकर यह सेट आसानी से जीता। दूसरे सेट में कहानी एकदम से बदल गए और दीपिका ने दो बार ‘बुल्स आई’ पर निशाना साधा और मुकाबले को बराबर कर दिया। उन्होंने तीसरे सेट में भी दो बार दस अंक बनाए और अपनी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया। 
 
दीपिका ने बारिश और हवाओं के बीच धैर्य से काम लिया। उन्होंने पहले सेट में एक बार दस का स्कोर बनाया। जो आखिर में इस सेट में निर्णायक साबित हुआ और वह एक अंक से इस सेट को अपने नाम करने में सफल रही। दूसरे सेट में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही तीरंदाजों ने पहले दो प्रयास में दस-दस अंक बनाए लेकिन तीसरे प्रयास में वे समान नौ अंक बना पाई और इस तरह से यह सेट 29-29 से बराबर रहा।
 
दीपिका ने तीसरे सेट में ‘परफेक्ट 10’ की हैट्रिक बनाई जिसका उनकी प्रतिद्वंद्वी के पास कोई जवाब नहीं था। चौथे सेट में हालांकि दीपिका ने 9, 9, 9 अंक बनाए जबकि क्रिस्टीनी ने दो बार बुल्स आई को निशाना बनाया और खुद को मुकाबले में बनाए रखा। पांचवां और निर्णायक सेट में दूसरे सेट की कहानी दोहराई गई लेकिन दीपिका को जीत के लिए यह सेट केवल बराबर करना था जिसमें वह सफल रही। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें