गगन नारंग और चैन सिंह ने किया निराश

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (21:34 IST)
रियो डी जेनेरियो। भारतीय निशानेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला रियो ओलंपिक के सातवें दिन भी बरकरार रहा और स्टार निशानेबाज गगन नारंग तथा चैन सिंह शुक्रवार को 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके।
नारंग 623.1 के स्कोर के साथ 13 वें और चैन सिंह 619.19 अंक के स्कोर के साथ 36 वें स्थान पर रहे। इस मुकाबले में कुल 47 निशानेबाज उतरे थे। लंदन ओलंपिक में चार साल पहले 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग की रियो में यह दूसरी स्पर्धा थी। 
 
वह इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे और 23 वें स्थान पर रहे थे। 50 मीटर राइफल प्रोन में नारंग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने यहां भी निराश किया। फाइनल में पहुंचे आठ निशानेबाजों में आखिरी निशानेबाज का स्कोर 624.8 था जबकि शीर्ष पर रहे रूस के सर्जेई कैमिन्सकी ने 629.0 का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।
 
नारंग की शुरुआती तीन सीरीज अच्छी रही थी जिसमें उन्होंने 104.7, 104.4 और 104.6 के स्कोर किए। चौथी सीरीज में उन्होंने 103.0 का स्कोर किया। हालांकि पांचवीं सीरीज में उन्होंने 104.0 का स्कोर किया लेकिन आखिरी सीरीज में 102.4 के स्कोर ने उन्हें फाइनल की होड़ से बाहर कर दिया। चैन सिंह की स्थिति तो और भी खराब रही। उन्होंने 104.1, 101.0, 104.4, 102.4,103.9 और 103.8 के स्कोर किए। इस स्पर्धा में बाहर हो जाने के बाद नारंग और चैन सिंह के लिए अब आखिरी उम्मीद 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा बची है जो 14 अगस्त को होगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें