26 वर्षीय स्टेफानिदी अमेरिका में रहती हैं और जैसे ही उन्होंने 4.85 मीटर का मार्क पार किया, वे खुशी से जश्न मनाने लगीं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने देश को गौरवान्वित किया है। यह बहुत अच्छा है। 24 वर्षीय मोरिस ने भी 4.85 मीटर का मार्क पार किया लेकिन पिछले कई प्रयास फेल रहने के बाद वे दूसरे स्थान पर रहीं।