फेलेप्स को रियो में हराने वाले जोसेफ स्कूलिंग के बारे पांच बातें

सिंगापुर के जोसेफ स्कूलिंग ने महान स्विमिंग चैंपियन माइकल फेलेप्स को 100 मीटर बटरफ्लाय में 50.39 सेकंड के रिकॉर्ड टाइम में हराया। रियो ओलंपिक में नए चैंपियन बनकर उभरे स्कूलिंग की मुलाकात फेल्प्स से पहली बार 2008 के बीजिंग ओलंपिक में हुई थी जब स्कूलिंग मात्र 13 वर्ष के थे। स्कूलिंग की ये 5 खास बातें अवश्य जानें। 


 
 
1. जोसेफ स्कूलिंग माइकल फेलेप्स को अपना आदर्श मानते हैं। फेलेप्स ने स्कूलिंग की तारीफ करते हुए कहा कि दो साल में स्कूलिंग ने बहुत खास कर लिया है। वे अब एक महान तैराक बन चुके हैं। 
 
2. यह सिंगापुर के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल है। इसके पहले सिंगापुर के खिलाड़ी 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक जीत सके थे। 
 
3. 100 मीटर बटरफ्लाय के लिए क्वालिफाय करने के बाद ही स्कूलिंग ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह सिंगापुर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक फायनल में पहुंच पाए। 
 
4. स्कूलिंग शुरूआत से ही गोल्ड से कम कुछ नहीं चाहते थे। बीबीसी के अनुसार स्कूलिंग ने रेस से पहले कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दूं। अगर मैं सिल्वर या कांस्य पदक जीत पाया तो मैं हार जाउंगा। मुझे गोल्ड मेडल ही चाहिए।" 
 
5. 14 की उम्र में, स्कूलिंग ने अमेरिका में ट्रेनिंग लेने के लिए अपना घर छोड़ दिया। उनके नाम तीन हाई स्कूल नेशनल रिकॉर्ड्स युनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस की टीम में शामिल होने के पहले ही दर्ज हो गए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें