फेल्प्स ने जीता 22वां ओलंपिक स्वर्ण

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (10:11 IST)
रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल तैराक अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने अपना असाधारण प्रदर्शन जारी रखते हुए रियो ओलंपिक के तैराकी स्पर्धा में 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण पदक जीतकर रियो में अपना चौथा और तथा ओवरऑल अपना 22वां ओलंपिक स्वर्ण जीत लिया है। 
 
इस जीत के साथ फेल्प्स पहले तैराक बन गए हैं जिन्होंने किसी एक ओलंपिक में लगातार 4 स्वर्ण पदक जीते हैं। स्पर्धा में जापान के 400 मीटर के चैंपियन कोसुके हागिनो ने रजत और चीन के वांग शुन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 
 
31 वर्षीय फेल्प्स अपना 5वां ओलंपिक खेल रहे हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने पदकों की संख्या 26 तक पहुंचा दी है। ओलंपिक में अब फेल्प्स के नाम 22 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक हैं जबकि रियो ओलंपिक में उनका 100 मीटर बटरफलाई में भाग लेना अभी बाकी है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें