ओलंपिक पर यह जानकारी नहीं पढ़ी होगी आपने

रियो ओलंपिक में नित नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। यह खेल महाकुंभ है अतिप्राचीन। जानिए ओलंपिक से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य इतिहास के पन्नों से जो आपको अब नहीं पता। 


 
 
1. प्रचलित कहानी के अनुसार, हरक्यूलिस (ग्रीक गॉड और ज्यूस का बेटा) ने पहली बार गेम्स को 'ओलंपिक' नाम दिया। हरक्यूलिस ने ही हर चार साल में इन गेम्स की शुरूआत की। 
 
2. हरक्यूलिस ने अपने पिता और गॉड ज्यूस के सम्मान में ओलंपिक स्टेडियम का निर्माण कराया। 
 
3. हरक्यूलिस एक सीधी रेखा में 200 कदम चला और इस दूरी को उसने स्टेडियन कहा। 
 
4. प्राचीन ओलंपिक की सबसे पुरानी तारीख 776 बीसी मानी जाती है। इस समय के ओलंपिक में जीतने वालों का रिकॉर्ड ओलंपिया में प्राप्त हुआ है। 
 
5. प्राचीन ओलंपिक में रेस, जंपिंग, पहलवानी जैसे खेलों के निशान मिलते हैं। 
 
6. ओलंपिक गेम्स का महत्व छठवीं और पांचवी शताब्दी बीसी में चरम पर पहुंचा। इसके बाद धीरे धीरे इसमें कमी आई क्योंकि ग्रीस में रोमन लोग पॉवर में आ गए थे। 
 
अगले पेज पर सिर्फ ये लोग भाग ले सकते थे ओलंपिक में... 

7. ओलंपिक में खेलने की इजाजत सिर्फ आजाद लोगों को थी। दास इसमें भाग नहीं ले सकते थे। 
 
8. ओलंपिक गेम्स हमेशा ओलंपिया में ही होते थे। अब हर बार ओलंपिक के लिए अलग जगह चुनी जाती है। 
 
9. शुरूआती ओलंपिक गेम्स एक धार्मिक आयोजन था, क्योंकि खेलों को पिजन फेस्टीवल मानकर उन पर बैन लगा हुआ था। इस तरह धार्मिक आयोजन कर खेल कराए गए जिनमें ग्रीक गॉड की वंदना की गई।  
 
10. प्राचीन ओलंपिक गेम्स में खिलाड़ी न्यूड होकर शामिल होते थे। जिमनेसियम शब्द की जड़ें ग्रीक भाषा के जिमनोज में हैं जिसका मतलब न्यूड होता है। जिमनेसियम का असली मतलब 'नेकेड एक्सर्साइज का स्कूल' होता है।  
 
11. प्राचीन ओलंपिक में फिलोसफर प्लेटो पैंक्रेशन (ग्रीक मार्शल आर्ट) के दो बार विजेता बने। 
 
12. फिलिप नोएल-बैकर अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नोबल प्राइज भी जीता। ग्रेट ब्रिटेन के गोल्फर बैकर को शांति स्थापित करने में उनके सहयोग के लिए नोबल पुरुस्कार मिला। 
 
13. 1904 के ओलंपिक गेम्स में फ्रांस ने कोई टीम नहीं भेजी थी परंतु एक फ्रेंच नागरिक ने यूएस और एक मिक्स टीम की तरफ से खेलों में भाग लिया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें