रियो में प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

शनिवार, 6 अगस्त 2016 (12:57 IST)
रियो डि जेनेरियो। ब्राजील की मेजबानी में शुरू हुए ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से ठीक पहले माराकाना स्टेडियम के बाहर और रियो शहर में विभिन्न जगहों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
  
ब्राजील में फैले राजनीतिक संकट और आर्थिक तंगी के विरोध में उद्घाटन समारोह के आयोजन स्थल के बाहर और कोपाकबाना बीच के निकट लाल कमीज पहने हजारों की संख्या में नारे लगाते और हाथों में तख्तियां लिए लोग इकट्‍ठा हुए और प्रदर्शन किया। 
 
यह ब्राजील में खेलों के रंग को फीका करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था। इससे पहले ओलंपिक टार्च रिले के दौरान भी रियो शहर में विभिन्न जगहों पर छोटे-छोटे प्रदर्शन किए गए थे। पुलिस को माराकाना स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा रबर की गोलियां भी चलानी पड़ीं। 
 
खेलों की सुरक्षा के मद्देनजर ब्राजील में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा विरोधी पुलिस को तैनात किया गया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने काफी शांति के साथ मार्च निकाला और इस दौरान ड्रम भी बजाए। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य रूप से राष्ट्रपति माइकल तेमेर के खिलाफ प्रदर्शन किया, जो निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ के स्थान पर अंतरिम राष्ट्रपति का पदभार संभाल रहे हैं। 
 
एक युवा प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो इतने बड़े खेलों का आयोजन करना किसी 'आपदा' की तरह है और देश इस आयोजन के लिए सक्षम नहीं है। प्रदर्शन में युवाओं, छात्रों, ट्रेड यूनियनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ये प्रदर्शनकारी कोपाकबाना पैलेस से मार्च करते हुए बीच वालीबॉल के लिए बनाए गए अस्थायी स्टेडियम पहुंचे और फिर समुद्र के निकट पहुंचे।
 
राष्ट्रपति तेमेर की हूटिंग : ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भी वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम राष्ट्रपति माइकल तेमेर के खिलाफ हूटिंग की। ब्राजील में जारी राजनीतिक संकट और आर्थिक मंदी के खिलाफ विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी रियो के माराकाना स्टेडियम में एकत्र हो गए। दर्शकों की भीड़ में बैठे कुछ प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान छोटे छोटे बैनर भी हाथ में लिए हुए थे। 
 
रियो ओलंपिक प्रशासन को विरोध प्रदर्शन की जानकारी पहले से ही थी इसके मद्देनजर राष्ट्रपति तेमेर के अभिभाषण को महज 15 सेकंड के आसपास ही रखा गया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हूटिंग एवं नारेबाजी शुरु कर दी, जिसे तेज संगीत में दबा दिया गया। तेमेर के विरोध को देखते हुए आयोजकों ने पहले से ही इसकी योजना बनाई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें