सिंधु के रजत पदक जीतने के बाद गोपी ने कहा कि सिंधु के पास पिछले 3 महीने के दौरान उसका फोन नहीं था। पहला काम मैं यह करूंगा कि उसे उसका फोन लौटाऊंगा। दूसरी चीज यहां पहुंचने के बाद पिछले 12-13 दिन से मैंने उसे मीठा दही नहीं खाने दी दिया, जो उसे बहुत पसंद है। मैंने उसे आइसक्रीम खाने से भी रोक दिया था। अब वह जो चाहे, वह खा सकती है।