भारत में बैडमिंटन का नाम आते ही साइना नेहवाल का नाम ज़हन में आता है। उसके पीवी सिंधु का ख्याल आता है, लेकिन रियो ओलंपिक में फिलहाल देश को सारी उम्मीदें सिंधु से हैं। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में चीन की वांग यिहान को हराकर मेडल की एक बड़ी उम्मीद जगाई है।
सेमीफाइनल में सिंधु का सामना जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से होगा। ओकुहारा अपने करियर में विश्व नंबर 3 तक की रैंकिंग तक पहुंची हैं, जबकि सिंधु की सर्वोच्य रैंकिंग 9 है। यह एक अहम मैच होगा जिसमें काबिलियत के साथ साथ मानसिक मजबूती इनमें से किसी एक खिलाड़ी को पदक के करीब करेगी।