सिंधु ने किया कमाल, भारत का एक और पदक पक्का

गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (20:23 IST)
भारत की पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर रियो ओलंपिक में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया।  मुकाबले से जुड़ी हर खबर... 





* फाइनल में स्पेन की खिलाड़ी से होगा मुकाबला। 
* फाइनल जीतने पर मिलेगा गोल्ड। हारने पर भी होगी रजत की हकदार।  
* सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सेट भी 21-10 से जीत लिया।
* सिंधु ने मैच पर पकड़ मजबूत की। दूसरे गेम में भी छह पाइंट से आगे। स्कोर 16-10  हुआ। 
* सिंधु ने लगातार तीन पाइंट लेकर जापानी खिलाड़ी पर 13-10 से बढ़त बनाई।
* एक-एक पाइंट के लिए दोनों खिलाड़ियों में कड़ा संघर्ष।
* फिर आगे निकली आकुहारा, सिधु ने फिर दो पाइंट लेकर गेम को 7-7 से बराबरी पर पहुंचाया।  
* सिंधु ने लगातार दो पाइंट लेकर गेम में फिर बराबरी की। 
* आकुहारा ने सिंधु पर बनाई  5-3 से बढ़त। 
* आकुहारा ने लगातार तीन पाइंट लेकर दूसरे गेम में की 3-3 से बराबरी। 
* बड़े मैच का दबाव जापानी खिलाड़ी पर हावी।  
* दूसरे गेम में भी सिंधु ने लगातार दो पाइंट लेकर शुरुआती बढ़त ली। 
* सिंधु ने पहला गेम जीता, पदक की ओर बढ़े कदम।
* पहले गेम में स्कोर 21-19 से सिंधु के पक्ष में। 
*  जापानी खिलाड़ी दो बेहतरीन पाइंट लिए लेकिन सिंधु ने एक पाइंट लेकर स्कोर 17-19 किया। 
* वापसी का भरसक प्रयास कर रही हैं जापानी खलाड़ी। सिंधु 14-12 से आगे।   
* लंबी रैलियों में लगातार पाइंट ले रही है सिंधु। बढ़त को 11-6 किया।   
* सिंधु का शानदार खेल जारी, पहले गेम में 8-6 से आगे।   
* ओकुहारा ने लगातार दो पाइंट लेकर सिंधु की बढ़त को कम किया। 
* सिंधु पहले गेम में 4-1 से आगे। 
* सिंधु की रैंकिंग 10 है। वहीं नोजोमी नंबर 6 की खिलाड़ी हैं।
* रियो ओलंपिक में सिंधु का सफर शानदार रहा है वो सेमीफाइनल तक कोई मैच नहीं हारी हैं।
* उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु ने 2012 में यूथ अंडर-19 प्रतियोगिता के फाइनल में ओकुहारा को पटखनी दी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें