पीवी सिंधू ने ग्रुप राउंड में दोनों मुकाबले जीते थे। प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधू ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जू यिंग को हराया और क्वार्टरफाइनल में वेंग यिहान को हराया।सेमीफाइनल में सिंधू की टक्कर जापान की नोज़ोमी से है जो सिंधू को चार में से तीन बार हरा चुकी हैं पर सिंधू अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए इस बार जीत सकती हैं। इस ओलंपिक में उन्होंने अपने ये कम लंबाई की खिलाड़ियों को हराया है।