अतानु ने राउंड-32 के एलिमिनेशन में नेपाल के जीत बहादुर मुक्तान को 6-0 से हराया और फिर राउंड-16 एलिमिनेशन में क्यूबा के एड्रियन आंद्रेज पेरेज़ को रोमांचक संघर्ष में 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अतानु ने क्यूबाई तीरंदाज से अपना मुकाबला 28-26, 29-26, 26-27, 27-28, 29-28 से जीता।
अतानु के सामने अब प्री-क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को कोरिया के ली सियुंगयुन की कड़ी चुनौती होगी जिससे पार पाने के बाद ही उन्हें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और कांस्य तथा स्वर्ण पदक के मैच होंगे।